रजा ग्राफी न्यूज:- रूस के खिलाफ बगावत की जंग छेड़ने वाले और रसिया व राष्ट्रपति पुतिन को धोखा देने वाले वैगनर ग्रुप के हेड ने अब पीछे हटने का ऐलान कर दिया है॰ वैगनर ग्रुप के हेड के इस ऐलान के बाद रूस की सांस में सांस और जान में जान आई है॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रसिया में पूरी तरीके से मिलिट्री कूप होने की संभावना थी॰
कल देर रात तक हमने आपको जानकारी दी थी कि रसिया और वैगनर ग्रुप के बीच की तनातनी लगातार बढ़ती ही जा रही है॰ यह खबर कल देर रात तक की आपको अपडेट दी थी. ऐसे में मानो रूस की रीढ़ की हड्डी पूरी तरीके से टूटने वाली थी॰ वैगनर ग्रुप जिसने रूस को यूक्रेन के कई हिस्सों को जीत कर दिया था॰
उसी वैगनर ग्रुप ने गद्दारी करते हुए रूस कई इलाकों पर कब्जा कर लिया था॰ इस दौरान वैगनर ग्रुप और रूस की सेना के बीच बमबारी, गोलीबारी और हवाई हमले भी हुए थे. अब वैगनर ग्रुप पूरी तरीके से रूस के जिन शहरों पर कब्जा किया था, वहां से पीछे हट गया है॰ वहीं रमजान कादिरोव की सेना सड़कों पर उतर आई थी॰
वैगनर ग्रुप के खिलाफ काफी टकराव का माहौल था, यूरोप पूरा जश्न मना रहा था॰ अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन भी जश्न मना रहे थे॰ यूक्रेन तो नंगा नाच कर रहा था, खुशी में दारु पी रहे थे, खुशी में झूम रहे थे कि आहा मजा आ गया और पुतिन रूस के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. यूक्रेन बड़ी-बड़ी भाषण बाजी कर रहा था॰
इसी बीच में वैगनर ग्रुप से जब सिर्फ 124 माइल दूर रूस की राजधानी मास्को रह गई थी यानी वैगनर ग्रुप अब रसिया की तरफ आगे बढ़ रहा था, सिर्फ 124 माइल मास्को दूर था और वहां पहुंचकर ऐसा कत्लेआम दोनों तरफ से शुरू होने वाला था कि दुनिया देखती रह जाती॰ इसी बीच में बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको ने वैगनर ग्रुप के हेड और व्लादिमीर पुतिन से कई बार बात की और करवाई॰
जिसके बाद अपने आप वैगनर ग्रुप राजी हो गया और पीछे हटने के लिए तैयार हो गया॰ जिसके बाद उसने ऐलान कर दिया कि उसने अब तक रूस के जिन-जिन शहरों पर कब्जा किया है, वहां से पीछे हट जाएगा॰ देर रात और सुबह होते-होते रूस के कब्जे वाली जगह यानी रूस के इलाके में जहां वैगनर ग्रुप ने कब्जा किया था, वहां से पीछे हटता दिखाई दिया.