रजा ग्राफी न्यूज:- विगत 10 जून को सीतापुर के सिधौली कोतवाली के अकोरा गांव की रहने वाली एक गुड़िया नाम की युवती ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराने गई थी॰ इस दौरान बेटी गुड़िया ने बताया कि उसके 70 वर्षीय पिता बिंद्रा प्रसाद देर रात गांव के बाहर आम के बाग को देखने गए थे.
जिसके बाद देर रात तक पिता घर वापस नहीं लौटे और उनका अभी तक कोई अता पता नहीं है. पुलिस ने बेटी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की और उसके बाद जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने अभी जांच पड़ताल शुरू ही की थी कि तभी सूचना मिली कि अकोला गांव के खेतों में एक बुजुर्ग की डेड बॉडी मिली है.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बुजुर्ग की आधी डेड बॉडी जमीन में दबी हुई है. जिसके बाद शव की पहचान बिंदा प्रसाद के रूप में की गई. बुजुर्ग के सिर पर गहरा जख्म का घाव था और शरीर पर चोटों के निशान भी थे. जिसके बाद पुलिस ने इस हत्या के पीछे का राज जानने के लिए इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी॰
15 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि बुजुर्ग की हत्या उसकी प्रॉपर्टी हासिल कर अपने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए उसकी बेटी और उसके प्रेमी ने मिलकर की थी. हत्या के बाद बेटी और उसके प्रेमी ने पिता के शव को खेत में दफना दिया था, ताकि किसी को उन पर शक ना हो॰
पुलिस की पूछताछ के दौरान बेटी ज्यादा तक इस राज को छुपाना ना सकी और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इस दौरान बेटी ने बताया कि उसका विवाह 13 साल पहले हुआ था॰ उसके दो बच्चे भी हैं, उसका पति सऊदी में काम करता है और ससुराल वाले भी बाहर रहते हैं, वो अपने पिता की इकलौती बेटी है इसलिए पिता कि देख-रेख के लिए वो घर पर रहती थी॰
लड़की शादी से पहले ही अपने पिता के भांजे से प्यार करती थी और वह पिता की संपत्ति बेंचकर अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी॰ हत्या वाली रात को पिता ने दोनों को एक साथ सोते हुए पकड़ लिया था. इसके बाद दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया॰