रजा ग्राफी न्यूज:- अनेकों बार अमेरिका ने चीन को निशाना बनाते हुए दावा किया कि कोरोना महामारी की शुरुआत चीन की वुहान लैब से हुई थी और उसके बाद यह सारी दुनिया में फैली, लेकिन चीन ने अमेरिका के इन दावों को गलत बताया कि अमेरिका द्वारा हम पर यह झूठा आरोप लगाया जा रहा है॰
शुक्रवार को सार्वजनिक की गई एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत चीन की वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में हुई एक घटना के बाद से हुई॰
चार पन्नों की इस रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि खुफिया एजेंसियां अभी भी इस बात का पता नहीं लगा पाई हैं कि कोविड-19 की शुरुआत प्राकृतिक रूस से हुई या किसी लैब से॰ उनके पास अभी भी उनके हाथ ऐसा कोई सबूत नहीं लगा है, जिससे कहा जा सके कि कोविड-19 की शुरुआत चीन की वुहान लैब से हुई, क्योंकि = एजेंसियां अभी भी इतनी सक्षम नहीं हैं॰