संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस-ईरान के बीच सैन्य सहयोग की जांच की उठी मांग
रजा ग्राफी न्यूज:- शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस और ईरान के बीच बढ़ते सैन्य सहयोग की जांच की मांग अमेरिका के नेतृत्व में फ्रांस, ब्रिटेन, अल्बानिया और यूक्रेन ने की. प्रेस वार्ता के दौरान संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने राष्ट्रों की ओर से कहा कि ईरान के सहयोग ने रूस को यूक्रेन के खिलाफ अपना क्रूर युद्ध जारी रखने के लिए मदद की है॰
इस दौरान उन्होंने याद दिलाया कि रूस ने संकल्प 2231 का उल्लंघन करते हुए ईरान से सैकड़ों मोहजेर और शहीद श्रृंखला के खतरनाक ड्रोन खरीदे हैं. जिनका इस्तेमाल करके रसिया ने यूक्रेन के अंदर भारी तबाही मचाई है॰
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रूस अब ईरान के साथ मिलकर अपने ही देश के अंदर इन हथियारों को बनाने पर काम कर रहा है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वासिली नेबेंजिया ने अपने अमेरिकी समकक्ष की ओर से की गईं टिप्पणियों को निराधार बताया है॰