भारत
Trending

‘जरूरत पड़ी तो बॉर्डर पार जाकर मारेंगे’, जानिए ऐसा क्यों बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

रजा ग्राफी न्यूज:- जम्मू कश्मीर पहुंचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब ताकतवर देश बनता जा रहा है॰ हम दुश्मन को सीमा के अंदर भी मार सकते हैं और जरूरत पड़े तो सीमा के उस पार भी जाकर मार सकते हैं॰ चुनाव से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यह बयान लोगों को चौंकाने जैसा तो नहीं है॰

क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों का पुराना इतिहास रहा है॰ दोनों देशों में जब कभी चुनाव होता है, तो उसके कुछ महीने पहले से ही सीमा पर तनाव बनाने या इस तरह के भाषण देने की परंपरा अब काफी पुरानी हो चुकी है, जिसे लोग भली-भांति समझते भी हैं, आज कल के नेता और उनकी सरकारें घरेलू समस्याओं की बजाय सीमा पर तनाव बढ़ाकर चुनाव लड़ना ज्यादा असरदार समझते हैं॰

माना जाता है कि जब देश में तनाव का माहौल होता है, तो सत्ता पक्ष में यानी कि जो वर्तमान में सरकार होती है, उसके पक्ष में ज्यादा वोट पड़ते हैं॰ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यदि ऐसा कर रहे हैं, तो यह कोई नई बात नहीं है॰ महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी कर्नाटक चुनाव हार चुकी है, डीजल पेट्रोल के दाम महीनों से स्थित हैं, उनमें कोई कमी नहीं की गई है॰

कंपनियों की मनमानी से इनमें कभी कभार बढ़ोतरी हो जाती है, लेकिन आम लोगों को इससे राहत मिलने जैसा कुछ भी नहीं होता॰ बीजेपी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, लेकिन यहीं से उसका पतन होना शुरू हो चुका है॰ बीजेपी की मौजूदा स्थिति कर्नाटक चुनाव से ही देख और समझ लीजिये॰ आम लोगों की अनदेखी का उस पर क्या असर पड़ा है॰

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button