यूक्रेन को अब अमेरिका देगा क्लस्टर बम, यूएन, ह्यूमन राइट्स ने दी वार्निंग
रजा ग्राफी न्यूज :- यूक्रेन को सबसे खतरनाक क्लस्टर बम देने के लिए अमेरिका तैयार हो चुका है॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्लस्टर बम 135 से 140 देशों में बैन है॰ इंटरनेशनल लेवल पर इसका विरोध किया जाता है॰ यह एक ऐसा बम होता है जिसके अंदर हजारों छोटे-छोटे बम होते हैं॰
जब इसको जमीन में फेंका जाता है, तो यह हवा में फटकर पूरे ही इलाके, पूरे क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर फैल जाता है॰ जिससे एक साथ पूरे इलाके में कई जगह धमाका होता है और एक ही झटके में पूरा का पूरा इलाका तबाह और बर्बाद हो जाता है॰ यदि इसकी चपेट में मनुष्य या कोई जानवर आ जाता है, तो उसके जिस्म के इतने टुकड़े हो जाते हैं कि उसकी लास तक नहीं मिलती है॰
ऐसा और इतना खतरनाक यह क्लस्टर बम है, अब यहां पर आप अमेरिका की आतंकी सोच और आतंकी कदम देखिए कि यूक्रेन ने क्लस्टर बम मांगे और सिर्फ 4 दिन में ही अमेरिका तैयार हो गया यूक्रेन को क्लस्टर बम देने के लिए॰ यह मामला इतना गंभीर है कि यूएन, ह्यूमन राइट्स ने अमेरिका को वार्निंग दी है॰
अमेरिका से कहा कि क्लस्टर बम न दें, क्योंकि क्लस्टर बम देने से यह मामला और भी ज्यादा बिगड़ जाएगा और इंटरनेशनल कानून का उल्लंघन होगा॰ लेकिन इनको क्या पता कि वह खुद कानून बनाने वाला आतंकी अमेरिका है, वो कहाँ मानने वाला॰