रजा ग्राफी न्यूज:- जेलेंस्की के उसके सहयोगी देशों द्वारा इतने भाव बढ़ा दिए गए हैं कि अब वह कंट्रोल से बाहर हो गए हैं॰ खुद की औकात भूलते नजर आ रहे हैं कि वह वेस्ट के देशों के सहयोग के बिना कुछ नहीं है. जेलेंस्की के तेवर इस समय इतने हाई हैं कि नाटो में ना शामिल करने की वजह से वह अपने सहयोगी देशों वेस्ट के देशों के खिलाफ बयानबाजी करने लगे हैं.
कहने लगे हैं कि हमें हमारे सहयोगी देशो द्वारा समय पर हथियार नहीं दिए गए हैं॰ हमें वो वाला फाइटर जेट नहीं दिया गया. जेलेंस्की को नाटो का इनविटेशन दिया गया था नाटो में शामिल होने के लिए नहीं बल्कि मीटिंग के लिए.
लेकिन जेलेंस्की की ऐसी बयानबाजी से अमेरिका चिढ गया है. अब अमेरिका सोच रहा है कि जिस तरह से जेलेंस्की हमारे खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं॰ उससे ऐसा लगता है कि हमने जो उन्हें इनविटेशन दिया है अब उसे वापस ले ले.