रजा ग्राफी न्यूज:- डेनमार्क ने रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग के दौरान यूक्रेन की मदद करते हुए 6 ड्रोन दिए हैं. यह ऐसे ड्रोन हैं, जो जमीन को स्कैन करके यानी जमीन का अल्ट्रासाउंड करके पता लगा लेते हैं कि जमीन की किस जगह पर कितने नीचे कौन-सा बम और माइन बिछा हुआ है॰
उसको ढूंढते हैं और अपने मालिक यानी उसे चलाने वाले को जानकारी देते हैं कि यहां पर बम है॰ डेनमार्क के यह ड्रोन एक तरफ जहां रूस की टेंशन में इजाफा कर सकते हैं, तो वहीं रूस के साथ जंग में यूक्रेन के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं॰