रजा ग्राफी न्यूज:- एक लंबे समय और एक लंबे तनाव के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन सऊदी अरब पहुंचे हैं. सऊदी अरब में तुर्की के राष्ट्रपति का वहाँ पर स्वागत किया गया. जिसके बाद तुर्की के राष्ट्रपति राजब तैयब एर्दोगन ने मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक के दौरान एक बड़ी डील फ़ाइनल की है.
दोनों के मध्य अभी आंकड़े नहीं आए हैं कि यह डील कितने की है और सऊदी अरब ने तुर्की के कितने ड्रोन लिए हैं॰ रिपोर्ट के मुताबिक कभी किसी देश ने इतने ड्रोन नहीं खरीदे जितने इस बार सऊदी अरब ने अकेले खरीदे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सऊदी अरब दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है॰
उसके पास पैसे की कोई कमी नहीं है, वह कितना भी कुछ खरीद ले उसके ऊपर क्या फर्क पड़ता है. कहा जा रहा है कि जितने ड्रोन अजरबैजान, पाकिस्तान और चीन ने तुर्की से नहीं लिए होंगे जितने अकेले ही सऊदी अरब ने पहले ही झटके में ले लिए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक सुई तक शेख साहब अपने देश में नहीं बनती हैं॰ बल्कि सब इंपोर्ट करते हैं॰ इतना ही नहीं सऊदी अरब में तैनात सेना भी विदेशों से इंपोर्टेंट है॰ वहां पर पैसे की कमी नहीं अल्लाह ने सऊदी अरब को बहुत कुछ दिया है.