रजा ग्राफी न्यूज :- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2041 तक ईरान 4 से 5 न्यूक्लियर प्लांट बनाने की प्लानिंग कर चुका है. इससे जो आप समझ रहे हैं उसका कोई ताल्लुक नहीं है. ईरान अगर चाहे तो परमाणु बम जब चाहे बना सकता है. इस संबंध में ईरान के सुप्रीम लीडर का कहना है कि अगर हम न्यूक्लियर बम बनाना चाहे, तो हम इसे कुछ ही वक्त में बना चुके होते और अब तक हमारे पास होता भी.
बात यहां पर हो रही है न्यूक्लियर पावर प्लांट की, जिससे बिजली का उत्पादन किया जाएगा और बिजली बनाई जाएगी. बिजली से ही काफी ज्यादा देश को राहत मिलती है और आपके लिए कितनी जरूरी है. यह आप भली-भांति जानते हैं. न्यूक्लियर पावर प्लांट से बनाई जाने वाली बिजली काफी सस्ती होगी.
इतना ही नहीं न्यूक्लियर पावर प्लांट से बनाई जाने वाली बिजली को ईरान बेचेगा भी, ईरान का यह प्लान है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईरान तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है और कई सारे प्रोजेक्ट कई देशों के साथ मिलकर शुरू कर चुका है.