रजा ग्राफी न्यूज:- ईरान को सबसे तगड़ा झटका रूस की तरफ से लगा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी में एसयू-35 फाइटर जेट की पूरी पेमेंट ईरान द्वारा कर दिया गया. एक या दो नहीं बल्कि दर्जनों फाइटर जेट की पेमेंट ईरान रसिया को कर चुका था और डील के मुताबिक 3 महीने के अंदर रूस को डिलीवर करना था.
अब 3 महीने से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन एक भी फाइटर जेट रुस द्वारा ईरान को नहीं दिया गया. जबकि ईरान ने पेमेंट भी कर दी थी और अपने खतरनाक ड्रोन भी रसिया को यूक्रेन के साथ जंग करने के लिए दिए थे. अब दोस्तों ईरान के डिफेंस मिनिस्टर से पूछा गया कि जब आपको फाइटर जेट नहीं मिल रहा है, तो रसिया के साथ आपका क्या रवैया रहेगा.
इस मामले पर ईरान के डिफेंस मिनिस्टर ने जो बयान दिया है. उससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि रसिया से ईरान को एसयू-35 नहीं मिल रहा है. क्योंकि उन्होंने जवाब यह दिया कि हम खुद ईरान खुद अपना फाइटर जेट अपने दम पर बना सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी बात तभी की जाती है, जब सामने वाले ने इंकार कर दिया हो.