100 सालों में पहली बार अमेरिका के इस आइलैंड पर लगी बेहद खतरनाक आग, 140 लोगों की मौत
रजा ग्राफी न्यूज:- अमेरिका के हवाई आईलैंड पर पिछले 100 सालों में पहली बार इतनी भयानक आग लगी है कि अमेरिका के इतिहास में ऐसी आग शायद ही कभी लगी हो. यह जानकारी इंटरनेशनल रिपोर्ट्स में मौजूद हैं. भीषण आग लगने की वजह से अमेरिका के हवाई आइलैंड का इतना बुरा हाल है कि आग लगने के बाद हवाई आयरलैंड की वर्तमान स्थिति को आप तस्वीर में देख सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हवाई आइलैंड की करीबी दो हजार से ज्यादा बिल्डिंग जल चुकी हैं और बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि जो मेरे सूत्र हैं रजा ग्राफी के उनके अनुसार करीब 140 लोगों के मौत होने की संभावना है. चारों तरफ पानी होने के बावजूद आग ठंडी नहीं हो पाई, आग पर काबू नहीं पाया जा सका. लोग अपनी जान बचाने के लिए समुद्र में कूद-कूद कर वहां से भाग रहे हैं.
बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान सभी अपनी जान बचने के लिए समुद्र में कूद कर अपनी जान बचा रहे हैं. अब यहाँ पर आप अल्लाह का अजाब देखिए, कुदरत का कहर देखिए कि चारों तरफ पानी है, लेकिन बीच में जमीन में आग ऐसी लगी की समुद्र के बीचो-बीच यह आइलैंड होने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका और ये आग भी किसी ऐसे देश में नहीं लगी.
यह आग दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका के आइलैंड पर लगी है. जिस पर काबू पाने में वो नाकाम रहा. हवाई आइलैंड पर दो हजार से ज्यादा मकानों को जलते हुए देखा गया है. अमेरिका के अब तक इतिहास की सबसे खतरनाक आग लगी हुई है. आग लगने की वजह से अमेरिका के इस आइलैंड पर लगातार इमरजेंसी लागू है.