रजा ग्राफी न्यूज:- मोदी जी को लगता है कि नेपाल का रूस भारत की तरफ है. जबकि नेपाल के पीएम अभी कुछ दिन पहले जब भारत आए थे, तो हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने बहुत सारी चीजें उन्हें ऑफर की थी. ताकि नेपाल के पीएम का रुख हमारी तरफ हो जाए.
लेकिन नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड चीन से कितना प्यार करते हैं, इस बात का खुलासा अभी हाल ही में हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूएन के अंदर नेपाल को भाषण देना था. जिस तारीख को यूएन के अन्दर भाषण देना था. उसी तारीख के लिए इनविटेशन चीन के द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री को दिया गया.
बस फिर क्या था नेपाल के प्रधानमंत्री की चीन के प्रति मोहब्बत उजागर हो गई. चीन द्वारा मिले इनविटेशन में कहा गया कि आप चीन में आइए और शी-जिनपिंग जी आपसे मिलना चाहते हैं. चीन से मिले निमंत्रण के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री ने यूएन में जिस डेट में उनको स्पीच देनी थी, उस स्पीच को ही चेंज करवा दिया और कहा कि इस दिन में अवेलेबल नहीं हूं.
इस दिन मैं चीन के दौरे पर जा रहा हूँ, राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के लिए और मैं आज की यह स्पीच किसी और दिन दूंगा. यहां पर आप देखिए कि नेपाल ने चीन की खातिर यूएन की स्पीच को इग्नोर कर दिया. वैसे नेपाल के प्रधानमंत्री चाहते तो चीन किसी और दिन भी जा सकते थे. सिर्फ चीन की वजह से उन्होंने इस स्पीच को इग्नोर कर दिया कि कहीं चीन उनसे नाराज ना हो जाए. इससे आप समझ सकते हैं चीन के प्रति नेपाल के प्रधानमंत्री की मोहब्बत कितनी है.