रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन ने अपने मैप में भारत के कई इलाकों को अपना दिखाया है. ठीक इसी तरह से चीन ने नेपाल, मलेशिया, इंडोनेशिया सहित कई सारे अलग-अलग मुल्कों के क्षेत्र को अपने मैप के अंदर दिखाया है.
इसके बाद नेपाल के मेयर जो चीन के दौरे पर जाने ही वाले थे. उन्होंने चीन की इस हरकत के बाद अपना चीन का दौरा कैंसिल कर दिया. मलेशिया ने चीन की इस हरकत पर एक नोट लिखकर विरोध जताते हुए चीन को भेजा है. इसके अलावा फिलिपींस, ताइवान और इंडोनेशिया ने भी इसका कडा विरोध जताया है कि हमारे इलाको को भी इस मैप के अंदर चीन ने अपना बताया है.
हालांकि अभी तक भारत की तरफ से मोदी जी के मुंह से कुछ नहीं निकल पाया है. जबकि छोटे-छोटे देशों ने इसका कडा विरोध किया. भारत के बड़े-बड़े इलाकों को चुपके से चीन के हाथों में जाने दिया जा रहा है. क्योंकि लाल आंख और 56 इंच की छाती सिर्फ दलित, मुसलमान और ईसाइयों के खिलाफ इस्तेमाल की जाती है.