सीआईए की पूर्व चीफ ने किया खुलासा, जेलेंस्की को है यूक्रेन में मिलिट्री कूप का डर
रजा ग्राफी न्यूज:- अमेरिकी एजेंसी सीआईए की पूर्व चीफ ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के डर का खुलासा किया है. अमेरिका की सीआईए की पूर्व चीफ ने कहा है कि अब जेलेंस्की को डर है कि उनके देश पर कहीं मिलिट्री कूप ना हो जाए.
क्योंकि पूरा देश इस समय मिलिट्री पर ही चल रहा है और इस समय मिलिट्री जेलेंस्की की बात को मान रही है. लेकिन बहुत ही तनाव बना हुआ है, दोनों के बीच टकराव की स्थिति है और दुनिया के कई सारे देशों में ऐसा हो भी चुका है. अन्य देशों के हालातों को देखकर अब जेलेंस्की को भी इसका डर सताने लगा है. ऐसे में जेलेस्की को भी डर है कि यूक्रेन पर कहीं मिलिट्री का कब्जा ना हो जाए.
इसके साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेलेंस्की को यह भी डर है कि वेस्ट के देश यूक्रेन को जो एफ-16 विमान देना चाहते हैं, कहीं उसकी तारीख ना बदल दी जाए या उसे डिले ना कर दिया जाए या फिर उनके इरादे ना पलट जाए. क्योंकि अमेरिका और वेस्ट के देशों को जिस तरह से यूक्रेन से उम्मीद थी यूक्रेन उस पर खरा नहीं उतर पाया है.