हिंसा भड़काने वाले इरीटीरिया के रिफ्यूजियों पर इजराइल सरकार करेगी कार्यवाही
रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इरीटीरिया एक अलग देश है. वहां के लाखों रिफ्यूजी इजराइल में रहते हैं. अब इरीटीरिया एक अलग देश है और वहां पर उनका अपना त्यौहार होता है, तो उस फेस्टिवल को इरीटीरिया के रिफ्यूजी लोग चाहते थे कि हम इजराइल में मौजूद इरीटीरिया की अम्बेसी के अंदर या फिर उसके आस-पास इस त्यौहार को सेलिब्रेट करेंगे.
लेकिन नेतन्याहू की विपक्ष की पार्टी के लोग विरोध कर रहे थे कि ऐसा नहीं होना चाहिए. इसके बाद इरीटीरिया के रिफ्यूजी और इजरायल की विपक्ष की पार्टी के लोगों आपस में भीड़ गए. दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई और इसके बाद इजरायल की पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.
जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग बुरी तरह से घायल हुए. इतना ही नहीं इस लाठीचार्ज के दौरान कईयों की मौत की खबर भी सामने निकलकर आई है और काफी लोग बुरी तरह से जख्मी भी हुए हैं. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए नेतन्याहू ने सख्त आदेश दिए हैं कि जिन लोगों ने हिंसा भड़काई है. उनको वेरीफाई किया जाए. इसके बाद उनको उनके देश भेज दिया जाएगा.