रजा ग्राफी न्यूज:- भले पाकिस्तान के लोग इस बात को ना माने, लेकिन पाकिस्तान वर्तमान हालात बेहद खराब हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चित्राल के इलाके में टीटीपी ने लगभग कब्ज़ा कर लिया. चित्राल का इलाका पाकिस्तान के बॉर्डर का इलाका है और अफगानिस्तान के इलाके से मिलता है.
अब तालिबानी लोग जो अफगानिस्तान में रह रहे थे, वो अब बॉर्डर को क्रॉस करके पाकिस्तान के चित्राल के इलाके में पहुंच रहे हैं. इसके अलावा पाकिस्तान में मौजूद टीटीपी के लीडर नूर बली मैसूद टीटीपी को मुबारकबाद भी देते नजर आए हैं. जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान के एक स्टेट पर कब्जा किया हुआ है. यह भी सबूत के तौर पर आप हमारी वीडियो रिपोर्ट में देख सकते हैं.
यहाँ देखें हमारी वीडियो रिपोर्ट…
अब आपको जनरल नॉलेज के तौर पर एक बड़ी बात बता रहा हूं. तालिबान की तरफ से सिर्फ इस साल में यानी 12 महीने के अन्दर 300 से ज्यादा हमले पाकिस्तान पर किए गए हैं. अब चित्राल के इलाके में तालिबान का पूरी तरीके से कब्जा हो चुका है. कुछ पाकिस्तानी हमारी इस खबर पर यकीन नहीं करेंगे, उनकी आंखें खोलने के लिए यह तस्वीर आप देख लीजिए.
दिखाए गए हथियार तालिबान द्वारा हमले के दौरान पाकिस्तानी सेना के जवानों से जप्त किए गए हथियार हैं. जिससे यह साबित होता है कि पाकिस्तान के चित्राल के इलाके में तालिबान का कब्जा हो चुका है.