रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही रूस के रक्षा मंत्री ईरान पहुंचे थे. ईरान में जाकर उन्होंने ईरान के कई इलाकों का दौरा किया. इतना ही नहीं रूस के रक्षा मंत्री ईरान की उन जगहों पर भी गए, जहां पर ईरान के घातक हथियार, ड्रोन, मिसाइल आदि बनाए जाते हैं.
यह बात मैंने पहले ही आपको क्लियर कर दी थी कि किसी देश का रक्षा मंत्री किसी देश जाता है और जहां हथियार बन जाते हैं वहां का दौरा करता है, तो यहाँ पर यह मामला बिल्कुल क्लियर हो जाता है कि उसे हथियारों की जरूरत है.
यह बात मेरी सच साबित हुई है और अब रूस ईरान की कुद्स-3 लॉन्ग रेंज मिसाइल जिसकी रेंज 1500 किलोमीटर तक है, यूक्रेन के साथ-साथ यूरोप के लिए भी यह मिसाइल घातक साबित हो सकती है.