नेतन्याहू ने ईरान को परमाणु हमला कर मिटा देने की यूएन में दी धमकी
रजा ग्राफी न्यूज:- ईरान को परमाणु हमला करके मिटा देने की धमकी यूएन के अंदर इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दी है. इजरायल की सरकार में कोई भी हो, लेकिन ईरान को लेकर बौखलाहट सभी में रहती है. इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ बयान-बाजी करते हुए कहा कि यदि ईरान ने अपना परमाणु बम बना लेता है, तो हम ईरान पर न्यूक्लियर अटैक कर देंगे.
इसके बाद इजरायल से लेकर पूरे यूएन में और पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया. क्योंकि यूएन के अंदर किसी देश को परमाणु हमले की धमकी देना यह कोई छोटी बात नहीं है. इससे पहले कि अमेरिका, ईरान, सऊदी अरब कुछ बोलते तुरंत ही इजरायल के प्रधानमंत्री के दफ्तर से इस बयान को लेकर क्लेरिफिकेशन दिया गया कि यह बात गलती से इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मुंह से निकल गई. प्रधानमंत्री नेतन्याहू का मतलब यह नहीं था. उनका मतलब मिलिट्री अटैक का था. ऐसा कहते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री के दफ्तर ने लंबी चौड़ी सफाई दी.