इंटरनेशनल रिपोर्ट से हुआ खुलासा, वेस्टर्न देशों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा यूक्रेन
रजा ग्राफी न्यूज:- इंटरनेशनल रिपोर्ट (ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट) ने रूस-यूक्रेन की जंग को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया गया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग का कहना है कि वो वेस्टर्न के देश जो रूस-यूक्रेन की जंग के दौरान यूक्रेन का साथ दे रहे हैं.
उनके सब्र का बाँध अब टूट रहा है, रूस-यूक्रेन जंग के शुरूआती दौर में वेस्टर्न के देशों को यह उम्मीद थी कि यूक्रेन उनके सहयोग से बहुत जल्द रसिया को करारी शिकस्त देगा. इसके अलावा वेस्टर्न के देश यह भी सोच रहे थे कि यूक्रेन का काउंटर ऑफेंसिव हमला रुस पर काफी भारी पड़ेगा.
लेकिन जिस तरह की वेस्टर्न के देशों को यूक्रेन से उम्मीद थी, उस पर यूक्रेन खरा नहीं उतर पाया और यूक्रेन का रसिया पर ऑफेंसिव हमला भी नाकामयाब रहा. जिसकी वजह से अब वेस्ट के देश यूक्रेन से खफा हो रहा है. यूक्रेन पर अब पहले की अपेक्षा कम विश्वास कर रहे हैं. वेस्टर्न देशों का यूक्रेन पर अब जो पहले भरोसा था, वो अब डगमगाने लगा है.