इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
बोले इस्माइल हानिया, इसरायली कैदियों को तब तक नहीं जोड़ा जाएगा जब तक उनकी मांगे पूरी ना हो जाएं
रजा ग्राफी न्यूज:- कैदियों की अदला-बदली पर अभी तक हमास और इजराइल के बीच चल रही बातचीत सफल नहीं हो पायी है. अब हमास प्रमुख इस्माइल हानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी इजरायली कैदी को तब तक नहीं छोड़ा जाएगा. जब तक की उनकी शर्तों को पूरा नहीं कर दिया जाता.
बता दें कि कैदियों की अदला-बदली को लेकर इजराइल चाहता है कि हमास बिना किसी शर्त के इजराइल के सभी कैदियों को छोड़ दे, लेकिन इस पर हमास राजी नहीं है. हमास अपनी शर्तें क़तर के माध्यम से इजराइल के सामने रख रहा है.