रजा ग्राफी न्यूज:- एक समय था जब किसी ने भी यह कल्पना नहीं की थी कि ईरान की नौसेना कभी भी कैस्पियन सागर में मौजूद होगी, लेकिन अब ईरान कैस्पियन सागर के तट पर विध्वंसक जहाज बनाते हैं और उन्हें पानी में भेज देते हैं. यह बात ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कही.
बता दें कि जब से यूक्रेन और रूस के बीच जंग छिड़ी है, तब से ईरान और रसिया के सम्बन्ध और भी ज्यादा मजबूत हुए हैं. रूस यूक्रेन की जंग के बाद से ईरान पर कई बार यह इल्जाम लग चुका है कि वह हथियारों से रसिया की मदद कर रहा है. वहीँ रसिया भी इसके बदले ईरान को मजबूत करने के लिए लगातार मदद कर रहा है.