रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुर्की के विदेश मंत्री हाकन फिदान ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लैकेन के साथ अपनी बैठक में कहा कि तुर्की संयुक्त राज्य अमेरिका से F-16 फाइटर जेट खरीद प्रक्रिया के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वीडन की नाटो सदस्यता प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय तुर्की पर ही निर्भर है. बता दें कि अमेरिका तुर्की को अपना F-16 फाइटर जेट देने वाला नहीं था, लेकिन चालाक तुर्की ने अमेरिका से यह फाइटर जेट खरीदने के लिए स्वीडन की नाटो सदस्यता को लटका दिया.
और अब अमेरिका पर तुर्की लगातार प्रेशर बना रहा है कि वो उसे F-16 फाइटर जेट देने के लिए मान जाए. अब अमेरिका भी मजबूर है तुर्की को अपना F-16 फाइटर जेट देने के लिए क्योंकि उसे नाटो का और विस्तार कर उसे और भी ज्यादा पॉवरफुल बनाना है.