रजा ग्राफी न्यूज:- नेपाल सरकार ने शुक्रवार को 100 रुपये के नए नोट छापने का ऐलान किया है, जिसमें एक नक्शा होगा, जिस पर विवाद होने की पूरी संभावना है, दरअसल 100 रूपए के इस नए नोट पर बने नेपाल के नक्शे में विवादित स्थल लिपुलेख, लिंपियाधुरा और काला पानी को दर्शाया जाएगा.
भारत पहले ही इन क्षेत्रों को कृत्रिम रूप से विस्तारित करार दे चुका है. नेपाल और भारत के बीच इस क्षेत्र को लेकर काफी पुराना विवाद है.
नेपाल सरकार की प्रवक्ता रेखा शर्मा ने कैबिनेट फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक में 100 के नोट में नेपाल का नया नक्शा छापने का फैसला किया गया है. जिसमें लिपुलेख, लिंपियाधुरा और काला पानी को भी दर्शाया गया है.