इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
इसराइली मंत्री बेन ग्विर ने यहूदियों से गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के घरों में बसने को कहा
रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर जो हमेशा फिलिस्तीनियों के कत्लेआम की बात करता है, लोगों को प्रोत्साहित करता है, इसरायलियों को फिलिस्तीनियों के खिलाफ भडकाता है.
ऐसे मानवता को शर्मसार करने वाले इसरायली नेता ने इजरायली नागरिकों को भड़काते हुए गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के घरों पर कब्ज़ा कर वहां बसने की खुल्लम-खुल्ला अपील की है.