तीन गैर मुस्लिम मुल्कों ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र राज्य का दर्जा देने का किया ऐलान
रजा ग्राफी न्यूज:- इसराइल को जोरदार का तमाचा जड़ दिया गया है, वो भी तीन गैर मुस्लिम देशों के द्वारा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयरलैंड जो कि गैर मुस्लिम मुल्क है, इसके बावजूद आयरलैंड ने फिलीस्तीन को मान्यता दे दी है. आयरलैंड के अलावा स्पेन और नार्वे ने भी ऐलान कर दिया है कि आगामी 28 मई 2024 को वह भी फिलीस्तीन को आजाद देश घोषित कर देंगे.
इसका मतलब यह है कि यह तीन देश इजराइल द्वारा फिलिस्तीन में किए जा रहे नरसंहार को देखकर पूरी तरह से फिलिस्तीन के साथ खड़े हो गए हैं. जिसका इजरायल को इतना बुरा लगा है कि इसराइल ने तीनों देशों से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है और तमाम रिश्ते खत्म कर लिए हैं.
बता दें कि यह तीनों वह मुल्क हैं जिनका इस्लाम और मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं है. यहाँ सोचने वाली बात यह है कि एक अरब मुस्लिम देश इजराइल की गोद में बैठने को तैयार हैं और जो नॉन मुस्लिम देश फिलीस्तीन को मान्यता देकर राहत देने का काम कर रहे हैं. दुनिया के तमाम मुस्लिम मुल्कों के लिए यह बड़े ही शर्म की बात है.