इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
गाजा में मारे गए लोगों में करीब 70 प्रतिशत महिलाऐं और बच्चे
रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले सात हफ्तों से चली आ रही इस जंग से अब तक करीब 15000 गाजा के लोग मारे गए हैं. जिनमें से 70% बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे.
यह संख्या अफगानिस्तान में 20 साल तक चले युद्ध में मारे गए नागरिकों की संख्या से भी ज्यादा है. इससे आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि इजराइल ने गाजा पर कितनी क्रूरता के साथ हमले किए थे.
पत्रकार सिंथिया निक्सन बताती हैं कि अफगानिस्तान में 20 साल तक जंग चली. जिसमें इतने लोग नहीं मारे गए जितने पिछले कुछ ही दिनों में इजराइल की क्रूर सेना ने बमबारी कर गाजा में मार दिए हैं.