अमरीकाईरानचीनदुनियामिडिल ईस्ट
Trending
रूस और ईरान के बाद अब चीन ने भी व्यापारिक लेनदेन में अमेरिकी डॉलर को किया बंद
रजा ग्राफी न्यूज:- अमेरिका को एक और बड़ा झटका रूस ने दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विगत 28 दिसंबर को ईरान और रूस ने एक-दूसरे से व्यापार करने के लिए डॉलर के बजाय अपनी राष्ट्रीय मुद्रा का उपयोग करने पर सहमति जताई थी.
इसके बाद रूस यहीं पर नहीं रुका, उसने चीन को भी मना लिया और अगले ही दिन चीन ने भी रूस के साथ अपने व्यापारिक लेनदेन में अमेरिकी डॉलर का उपयोग पूरी तरह से बंद कर दिया. इससे अमेरिका को मिर्ची जरुर लगी होगी.