राजस्थान के हनुमानगढ़ में क्रैश हुआ वायुसेना का मिग-21 विमान, 3 की मौत, पायलट सुरक्षित
रजा ग्राफी रिपोर्ट :- यह घटना सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब हुई, वायुसेना का फाइटर जेट बहलोल नगर इलाके में एक घर पर क्रैश होकर गिर गया, जिससे इस घर में रहने वाली 3 महिलाओं की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइटर जेट क्रैश होने के बाद पायलट ने पैराशूट से कूद कर अपनी जान बचाई॰
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई॰ इस क्रैश में बन्शोकौर उम्र 40 वर्ष, बंतो उम्र 60 वर्ष और लीलादेवी उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई॰ पायलट राहुल अरोड़ा उम्र 25 वर्ष ने पैराशूट से कूदकर खुद की जान बचाई॰ इस घटना के बाद उन्हें सुरतगढ़ भेज दिया गया॰
वहीं एयरफोर्स के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान पर था, सोमवार की सुबह करीब 10 बजे उड़ान के दौरान अचानक पाइलट को इमरजेंसी सिचुएशन का पता चला, पायलट ने फाइटर जेट को काफी संभालने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा॰ सूरत एयरपोर्ट से करीब 25 किलो मीटर की दूरी पर पाइलट मिला, जिसे हल्की छोटे आई हैं, फिलहाल इस हादसे की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है॰