रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच जंग शुरू होने से पहले. रूस और अमेरिका के संबन्ध एक-दूसरे से काफी हद तक ठीक चल रहे थे॰ जंग से पहले दोनों ही देश एक-दूसरे अपने आम न्यूक्लियर हथियारों का डाटा साझा किया करते थे.
लेकिन यूक्रेन के साथ रूस की जंग शुरू हो जाने के बाद दोनों देशों के मध्य जुवानी जंग शुरू हो गई॰ अमेरिका ने खुलकर यूक्रेन का समर्थन किया इससे भी रूस और अमेरिका के रिश्ते बिगड़े॰ धीरे-धीरे रसिया ने अमेरिका के साथ न्यूक्लियर डाटा को शेयर करना बंद कर दिया॰
जिसके बाद अमेरिका ने भी अब ऐलान किया है कि वो भी कुछ अपने आम हथियारों को और अपने परमाणु हथियारों की जानकारियां कुछ-कुछ रूस के साथ साझा करना बंद कर देगा॰ क्योंकि रूस अब उसके साथ डाटा साझा नहीं कर रहा है॰