ईरान पर हमला कर सकते हैं अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस, बेहद करीब तैनात किए युद्धपोत
रजा ग्राफी न्यूज:- ईरान से टकराव बिल्कुल मुहाने पर है. हुर्मूस समुंद का वो इलाका जहां से ईरान अमेरिका के कई जहाजों को सीज कर चुका है. अब वहां पर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के युद्धपोत तैनात कर दिए गए हैं॰ तीनों देशों के युद्धपोरों के साथ-साथ तीनों देशों के नेवी कमांडरों ने अपने युद्धपोत को लेकर उसी हुर्मूस के इलाके में घुसपैठ की है॰
ईरान के समुद्र के बिल्कुल करीब पहुंच चुके हैं॰ दुनिया के तीन सबसे शक्तिशाली देश फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन के नेवी अफसर कमांडर अपने-अपने युद्धपोत के साथ पहुंचे हैं और पूरे हमला करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि अब बड़े बड़े देश खुलकर समुद्र में ईरान के खिलाफ कोई बड़ा षड्यंत्र रच रहे हैं और ईरान से सीधा टकराव का माहौल बना रहे हैं॰
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुर्मूस के इलाके से ईरान ने अमेरिका के दो टैंक आयल टैंकरों को सीज करके अपने बंदर अब्बास पर ले जाकर अभी भी रखा हुआ है॰ जिससे अमेरिका चिढ़ गया आऊर अमेरिका ने कई बार ईरान से कहा कि वह मेरे सीज किए गए ऑयल टैंकरों को वापस कर दे॰ लेकिन ईरान ने इससे साफ मना कर दिया और इसके बाद यह तनाव की स्थिति पैदा हो गई॰