रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ताइवान को इस प्रकार के हथियार दे रहा है. जैसे कि वो आजाद देशों को हथियार देता चला आय रहा है. ऐसे देश जिनको वो मानता है कि यह आजाद देश है, यह किसी का गुलाम नहीं है और ना ही किसी के साथ मिलकर काम करता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने ताइवान को ऐसा ही आजाद देश मानते हुए एफ-16 विमान देने के लिए ताइवान को अप्रूवल दे दिया है. एफ-16 ही नहीं आईआरएसटी नाम का एक सिस्टम भी अमेरिका ने ताइवान को देने के लिए अप्रूवल दे दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआरएसटी सिस्टम एक ऐसा डिवाइस है, एक ऐसी मशीन है. जिसके जरिए ताइवान चीन के जे-20 फाइटर जेट को बड़े ही आसानी से ताइवान ट्रैक कर सकेगा और ऐसी मदद पहली बार अमेरिका ने ताइवान को दी है, अमेरिका ऐसी मदद आजाद और ख़ास देशों को देता है.
यानी ताइवान को पहली बार ऐसी मदद चीन के खिलाफ अमेरिका ने दे दी है. इस पर चीन ने कहा है कि यह जो मदद अमेरिका ताइवान की कर रहा है. इससे ताइवान खुद की सिक्योरिटी का खतरा बढ़ेगा और ताइवान की मुश्किलें अब और बढ़ेंगी.