
रजा ग्राफी न्यूज:- ईरान ने तेहरान में स्विस दूतावास के माध्यम से अमेरिका को संदेश भेजा है कि वह वाशिंगटन को इसराइल के समर्थक के रूप में इस हमले का जिम्मेदार ठहराएगा.

सीरिया में ईरानी दूतावास पर इजरायली हवाई हमले में इजराइल ने अमेरिका के F-35 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया था. इजराइल के इस हमले में ईरान के कई अधिकारी मारे गए. अब ईरान इजराइल के साथ साथ इस हमले का जिम्मेदार अमेरिका को भी ठहरा रहा है.