अमरीकाजंगी ख़बरेंदुनियामिडिल ईस्ट
Trending
अमेरिका ब्रिटेन में बढाने वाला है अपनी न्यूक्लियर मिलिट्री, जेलेंस्की को चाहिए और फाइटर जेट
रजा ग्राफी न्यूज:- एक और खबर निकल के सामने आ रही है कि अमेरिका ब्रिटेन में अपनी न्यूक्लियर मिलिट्री की फौज की तादाद बढाने वाला है. दुनिया भर के ज्यादातर हथियार यूक्रेन को दिए जा रहे हैं, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ना शुक्री पर ना शुक्रिया किए जा रहे हैं.
अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हमें बताया गया है कि हमें एफ-16 के 50 विमान दिए जाएंगे. जबकि हमें रूस को रोकने के लिए 160 फाइटर जेट की जरूरत है और उसके हिसाब से 50 फाइटर जेट हमारे लिए काफी कम है.