अमरीकाइजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
अमेरिका नहीं रुकवाएगा इजराइल और हमास की जंग, जानिए वजह
रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान समय में इसराइल राफा के अंदर घुसा हुआ है और लगातार इजरायली सेना हमले जारी किए हुए हैं. हमास के लड़ाके इसरायली सेना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
वहीँ अमेरिका के सीआईए के चीफ से इसराइल से बातचीत की हुई है कि आगे क्या होना है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि अमेरिका के सीआईए के चीफ पर बिल्कुल भरोसा मत कीजिएगा. अमेरिका कभी भी इस जंग को नहीं रुकवाएगा, क्योंकि अमेरिका का फायदा इसी में है कि अमेरिका को लालच यही है कि इजराइल जिन-जिन इलाकों पर कब्जा करेगा उसमें अमेरिका को भी हिस्सेदार मिलेगी.