रजा ग्राफी न्यूज:- रूसी नागरिकों के आईफोन हैक हो चुके हैं. सीआईए अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने अमेरिका में रूसी डिप्लोमेट्स के सैकड़ों आईफोन को हैक किया है. कई सारे रूसी अधिकारियों के आईफोन को हैक कर लिया गया है॰ इससे कई तरह के अब सवाल खड़े हो रहे हैं, हम सुरक्षा को लेकर जिस आईफोन पर अकड़ते हैं कि भाई मैंने आईफोन-14 प्रो मैक्स ले लिया, भाई मैंने आईफोन-13 ले लिया.
लेकिन आज की खबर पढ़ने के बाद उन सभी लोगों की अकड़ खत्म हो जाएगी॰ इस खबर ने दुनिया भर में खलबली मचा दी है कि अब आईफोन को भी हैक किया जा सकता है॰ आईफोन बनाने वाली कंपनी पर भी और सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि यह कंपनी अपने फोन को सबसे सुरक्षित फोन बताकर ही सबसे महंगे दामों में बेचती हैं॰ यह कंपनी की सिक्योरिटी की बेज्जती वाला सवाल है॰
एक-दो नहीं कई सारे रुसियों का आईफोन हैक किया गया और अभी अमेरिका की एजेंसी सीआईए और कोशिश कर रही है, रूसी आईफोन को हैक करने की॰ रूस की एफएसबी ने खुलासा किया है कि अमेरिका की एजेंसी सीआईए द्वारा रासियों के आईफोन नहीं बल्कि अन्य देशों के डिप्लोमेट्स और सीनियर अधिकारियों के सीआईए ने आईफोन को हैक किया गया है॰ अब आप इस बात से खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना गंदा खेल अमेरिका खेलता है॰