लेबनान पहुंची अमेरिका की सीनियर डेलिगेशन, इसराइल द्वारा हमले की संभावना
रजा ग्राफ न्यूज़:- आपकी जानकारी के लिए बता दें किलेबनान पर हमला होने की आशंका है और पूरी तरह से जंग के आसार दिखाई दे रहे हैं. यह बात खुद इजरायल के डिफेंस फोर्स ने कही है यानी इसराइल की फोर्स ने सीधे हमले की धमकी दी है और अब यह बात इंटरनेशनल मीडिया में भी आ चुकी है.
इसराइल ने लेबनान को धमकी देते हुए कहा है कि हम सिर्फ एक कदम दूर हैं, लेबनान पर मिलिट्री एक्शन लेने के लिए. अगर और तनाव बढ़ा तो हम लेबनान पर मिलट्री एक्शन लेंगे. यानी इजराइल ने लेबनान को सीधी सीधी धमकी हमला करने की दी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तनाव इतना ज्यादा बढ़ चुका है, अमेरिका भी नहीं चाहता है कि दोनों देशों के बीच तनाव और ना बढे. क्योंकि यदि लेबनान और इजरायल के बीच जंग हुई, तो इसराइल और सऊदी अरब के बीच जो नॉर्मलाइजेशन की बातें चल रही हैं वो बंद हो जाएंगी. इसीलिए अमेरिका ने अपनी एक सीनियर डेलिगेशन लेबनान में गई है. हिज्बुल्लाह और लेबनान की सरकार को मनाने के लिए. ताकि इसराइल और लेबनान के बीच तनाव और आगे ना बढे.