बोले अरशद मदनी, बजरंग दल पर पाबंदी का वादा पूरा करे कांग्रेस, हिन्दू संगठनों को लगी मिर्ची
रजा ग्राफी न्यूज:- कर्नाटक में बीजेपी को करारी शिकस्त देकर कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है॰ जिसमें मुसलमानों का भी अहम योगदान बताया जा रहा है॰ राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही मौलाना अरशद मदनी ने बजरंग दल पर पाबंदी लगाकर कांग्रेस से अपना वादा पूरा करने को कहा॰
उन्होने कहा कि अगर कांग्रेस ने 70 साल पहले इस संगठन पर पाबंदी लगा दी होती तो मुल्क बर्बाद न होता॰ जिसके बाद मदनी का यह बयान तूल पकड़ गया और हिंदुवादी संगठनों के मिर्ची सी लग गई॰ इसके तुरंत बाद मौलाना अरशद मदनी के इस बयान पर विश्व हिन्दू परिषद की प्रतिक्रिया आई॰
वीएचपी के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि मौलाना अरशद मदनी को बजरंग दल के बजाए खुद के विचार देखने चाहिए॰ उन्होने कहा कि बजरंग दल देश की शक्ति है॰ यह गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ है॰ जैसे कि जबरन धर्मांतरण, लव जिहाद, जिहाद और गोकशी को रोकने के लिए कार्य करता है॰
इन सब के बावजूद बजरंग दल कानून के तहत ही कम करता है और शांतिप्रिय संगठन है, लेकिन इसके पास रीड है और यह धर्म के लिए कम करता है॰ इसके अलावा उन्होने धमकाते हुए लहजे में कहा कि कांग्रेस ने साल 1992 में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाया था.
लेकिन विस्त्रत्व जांच के बाद बजरंग दल के विरुद्ध सबूत ना मिलने पर इस संगठन को बैन करने के लिए कोई आधार नहीं मिला, तो फिर मजबूरन अपना फैसला वापस लेना पड़ा॰ इसके बाद उन्होने कहा कि यदि कांग्रेस उस गलती को दोबारा दोहराती है तो उसके परिणाम भी वैसे ही होंगे॰