अमरीकादुनिया
Trending

पीएम मोदी से सवाल पूछना सबरीना सिद्दीकी को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर टूट पड़े अंधभक्त

रजा ग्राफी न्यूज:- व्हाइट हाउस में अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्टर सबरीना सिद्दीकी को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी से सवाल पूछना महंगा पड़ा है, क्योंकि जब से उन्होंने अमेरिका के वाइट हाउस में पीएम मोदी से उनकी सरकार में भारत के अंदर अल्पसंख्यकों के साथ कथित भेदभाव और मानवाधिकार से जुड़े रिकॉर्ड पर सवाल पूछा था॰

जिस पर पीएम मोदी ने जवाब भी दिया था, पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा था कि “मैं सवाल से हैरान हूं, लोकतंत्र हमारे डीएनए में है”॰ भारत में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है, लेकिन यह बात मोदी जी के अंधभक्तों को और बीजेपी की आईटी सेल को पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्टर सबरीना सिद्दीकी को परेशान करना शुरू कर दिया॰

जिसके चलते सोमवार को व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनबीसी की रिपोर्टर केली ओडोनेल ने सबरीना सिद्दीकी के ऑनलाइन उत्पीड़न से जुड़ा सवाल पूछा. केली ओडोनेल ने व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जॉन किर्बी से पूछा, मैं संक्षेप में एक अलग सवाल पूछना चाहती हूं, वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्टर हमारी साथी पत्रकार ने राष्ट्रपति बाइडेन और भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी से सवाल-जवाब के सत्र में पीएम मोदी से सवाल पूछा था॰

इसके बाद भारत से कुछ लोग उन्हें ऑनलाइन प्रताड़ित करने लगे, इनमें से कुछ नेता हैं, जो पीएम मोदी सरकार के समर्थक हैं॰ सबरीना सिद्दीकी को इसलिए निशाने पर लिया जा रहा है, क्योंकि वह मुस्लिम हैं और उन्होंने इससे जुड़ा सवाल पीएम मोदी से पूछा था. इस पर उन्होंने पूछा कि लोकतांत्रिक देश के नेता से सवाल पूछने पर इस तरह के उत्पीड़न का सामना करने को लेकर व्हाइट हाउस की क्या प्रतिक्रिया है॰

केली ओडोनेल के सवाल का जवाब देते हुए किर्बी ने कहा हमें उत्पीड़न की जानकारी है, यह अस्वीकार्य है॰ हम पत्रकारों के उत्पीड़न की कड़ी निंदा करते हैं, यह पत्रकार चाहे कहीं के भी हो या किसी भी स्थिति में हो, यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है॰ यह लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button