बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कपड़ों के सबसे बड़े बाजार ‘बंगाबाजार’ में आज तड़के सुबह आग लग गई। यहां कपड़ों की छह हजार से अधिक दुकानें हैं। बताया जाता है कि दो दर्जन से ज्यादा दुकानें अब तक खाक हो चुकी हैं। राहत-बचाव के लिए आर्मी और एयरफोर्स ने कमान संभाल ली है। अब तक किसी भी हताहत की सूचना नहीं है। आग की चपेट में आने से 8 लोग घायल हो गए। फायर डिपार्टमेंट को इस आग की सूचना सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर मिली थी। इसके बाद 2 मिनट में ही दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई थीं। आग को बुझाने के लिए आर्मी , नेवी और एयरफोर्स को भी काम पर लगाया गया।
आग लगने की वजह का अब भी पता नहीं चल पाया है। वहीं, इस आग में कुछ लोगों ने अपना सब कुछ गवां दिया। शरीफुल इस्लाम ने ढाका टाइम्स को बताया कि मैं लोन के सहारे बिजनेस कर रहा था, अब मेरा सब कुछ खत्म हो गया है।
ढाका टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वहां के फायर सर्विस डिपार्टमेंट ने दुकानदारों को कम से कम दस बार नोटिस देकर आगाह किया था कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिल्कुल सेफ नहीं है। डिपार्टमेंट ने बताया था कि इसमें आग लगने का खतरा है। वहीं डीजी ने बताया है कि 6 घंटों की मशक्कत के बाद अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।चश्मदीदों ने बताया है, कि आग लगने की खबर सुनकर बाजार की दुकानों के मालिक और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। वे अपनी दुकानों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते देखे गए। जिस वक्त बाजार में आग लगी, उस वक्त दुकानें खुली नहीं थीं, लिहाजा आग से जान के नुकसान की संभावना काफी कम है, लेकिन भारी मात्रा में सामानों के जलने की आशंका है।