रजा ग्राफी न्यूज:- रूस-यूक्रेन जंग के बीच एक और बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूस के सहयोगी देश बेलारूस ने खतरनाक ड्रिल शुरू कर दी है॰ जिसकी तस्वीर आप हमारे वीडियो में देख सकते हैं॰
इस खतरनाक ड्रिल के बाद रूस ने जो स्टैंडर्ड मिसाइल बेलारूस को दी थी, उन सभी को बेलारूस ने बॉर्डर पर तैनात कर दिया है। इससे अब साफ जाहिर हो रहा कि बेलारूस पूरी तरह से यूक्रेन के खिलाफ रूस का साथ देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया.
इसके अलावा बेलारूस ने डे ऑफ स्टेट फ्लैग नाम का एक प्रोग्राम शुरू किया है॰ जिसमें उसने अपनी तमाम ताकत का खुलासा किया॰ ऐसा पहली बार हुआ है और आपने भी ऐसा पहली बार सुना होगा॰ बेलारूस ने एक वीडियो के माध्यम से इसके अंदर की तमाम ताकत को दिखाया है॰ जिससे यूक्रेन व उसके समर्थक देशों की चिंता बढ़ी है॰
बेलारूस ने अपने हथियार, सैनिक पावर दुनिया को दिखाई है॰ इस संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि बेलारूस ने अपनी पावर को दुनिया को इसलिए दिखाया है कि यूक्रेन व उसके समर्थक देश इस बात को अच्छी तरह समझ जाए कि यदि बेलारूस रसिया के साथ मिल जाता है, तो फिर रसिया की ताकत कितनी बढ़ जाएगी.