अमरीकाचीनदुनिया
Trending

रूस के दबाव में बाइडेन ने किया ऐलान, केमिकल हथियारों को करेंगे नष्ट

रजा ग्राफी न्यूज:- रूस-युक्रेन जंग के बीच दुनियाभर में बढ़ा रसिया का वर्चस्व. इसके चलते मजबूरन बाईडेन सरकार ने घोषणा की है कि वह सितंबर 2023 तक अपने सभी केमिकल हथियारों को नष्ट कर देंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विगत माह पूर्व ही रसिया और चाइना ने अपने संयुक्त बयान में कहा था कि अमेरिका अकेला केमिकल वेपन कन्वेंशन का सदस्य है जिसने अपने रासायनिक हथियारों को अभी तक नष्ट नहीं किया है.

मिली जानकारी के अनुसार व्हाइट हाउस ने कहा कि अगले हफ्ते अमेरिका और सीडब्ल्यूसी के सदस्य एक कान्फ्रेंस के लिए बैठक का आयोजन करेंगे. जिसमें दुनिया भर को केमिकल हथियारों से मुक्ति दिलाने पर विस्तार से वार्ता की जाएगी. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि हम दुनिया को उदाहरण के लिए लीड कर रहे हैं और अमेरिका हमेशा ऐसे खतरनाक हथियारों को इकठ्ठा करने का विरोध करता रहेगा॰

इस संबंध में रूस का कहना है कि उसने समझौते के अनुसार साल 2017 में ही अपने सभी केमिकल हथियारों को नष्ट कर दिया था॰ लेकिन रसिया की यूक्रेन के साथ जंग शुरू होने के दौरान अमेरिका और ब्रिटेन ने इसकी आशंका जताई थी कि रसिया यूक्रेन के साथ जंग के दौरान केमिकल हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है॰

इस संबंध में चीन का कहना है कि उसने कभी भी ऐसे केमिकल हथियारों का निर्माण नहीं किया॰ हालांकि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान चीन में केमिकल हथियारों का बड़ा जखीरा छोड़ गया था॰ जिन्हें जल्द ही नष्ट करने की बात कही जा रही है॰

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button