रजा ग्राफी न्यूज:- वेग्नोर ग्रुप पर अब इल्जाम लग रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हटाकर, वेग्नोर ग्रुप रूस की सत्ता हथियाना चाह रहा है. ऐसा अंदाजा इसलिए लगाया जा रहा है कि रूस यूक्रेन जंग के दौरान वेग्नोर ग्रुप के हाथ बड़ी-बड़ी कामयाबी हाथ लगीं हैं॰
वर्तमान समय में वेग्नोर ग्रुप के तेवर काफी खतरनाक और उखड़े टाइप के दिखाई दे रहे हैं और रूस पर लगातार एक बाद एक इल्जाम लगता जा रहा है॰ अभी हाल ही में वेग्नोर ग्रुप ने रसिया पर इल्जाम लगाया था कि रूस उसे मीडिया के सामने ना आने का दबाव बना रहा है॰
बीते कुछ दिनों से वेग्नोर ग्रुप के तेवर और रूस के खिलाफ तीखी-तीखी बाते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, इतना ही नहीं वेग्नोर ग्रुप के ऐसे तेवरों में रूस के खिलाफ हल्की हल्की झलक भी दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि वेग्नोर ग्रुप के पास एक सीक्रेट प्लान है॰
जिसके तहत वह अपनी सेना को बढ़ाकर रूस का ही तख्तापलट कर सकता है॰ इस बात पर वेग्नोर ग्रुप पर जो इल्जाम लग रहा है वो इस बात को और ज्यादा बढ़ावा दे रहा है॰ वेग्नोर ग्रुप ने कहा कि हमारे पास सेना ज्यादा नहीं है और रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव के पास ज्यादा मिलिट्री है॰
ऐसे में अब पहला सवाल यह उठ रहा है कि अगर वेग्नोर ग्रुप के पास मिलिट्री ज्यादा होती, तो क्या वो पुतिन को हटकर वहाँ बैठ जाता? वहीं दूसरा सवाल यह है कि क्या सच में रूस के विदेश मंत्री ऐसा कुछ कर सकते हैं॰