ब्रिटेन, पाकिस्तान और यूक्रेन के बीच हुई बड़ी डील, अब रूस पर होगा पाकिस्तानी हथियारों से बार
रजा ग्राफी रिपोर्ट :- अब यूक्रेन पाकिस्तान के रॉकेट रसिया पर दागेगा और रूस के अंदर जो मिसाइलों की बरसात और रोकेट्स की बरसात होगी वो पाकिस्तान के होंगे, यह डील यूक्रेन और पाकिस्तान के बीच पिछले साल 2022 के आखिरी महीने दिसंबर में हुई थी॰ यह खबर द अखबार टाइम ने भी प्रकासित की है॰
दोस्तों आपको बता दें कि पाकिस्तान पहले ही साइन कर चुका है यूके के साथ, पाकिस्तान यूक्रेन के लिए डारेक्ट डील ना करके दूसरे देशों का सहारा ले रहा है, जिसके चलते उसने यूके के साथ डील की है, जिसके मुताबिक 2 लाख रोकेट्स पाकिस्तान यूक्रेन को सीधे नहीं देगा॰
पाकिस्तान यह 2 लाख रोकेट्स यूके को देगा और जिससे उसे 300 मिलीयन डॉलर की भारी रकम मिलेगी, जिसके बाद यूके इन हथियारों को यूक्रेन में जंग के लिए भेजेगा, जो रसिया के खिलाफ इस्तेमाल किए जाएंगे॰ रूस यूक्रेन जंग के बीच पाकिस्तान भी मोटी रकम कमा रहा है, अब देखना यह होगा कि अब रूस पाकिस्तान को सस्ते दामों में तेल देने के लिए जो तैयार हो गए हैं, देखते हैं कि अब इस डील पर क्या असर पड़ेगा॰