
रजा ग्राफी न्यूज:- जर्मनी के खिलाफ जर्मनी के ही लॉ मेकर्स और वकीलों के एक ग्रुप ने जर्मनी में ही जर्मनी की सरकार के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है, लॉ सूट फाइल कर दिया है, उनकी मांग यह है कि तुरंत जर्मनी इजराइल को अंधाधुंध हथियार देने बंद कर दे.

क्योंकि जर्मनी के इन हथियारों से इसराइल मासूम फिलिस्तीनी बच्चों, बेगुनाहों को बड़ी ही बेरहमी से मार रहा है, उनका कहना है कि देशवासियों के टैक्स के पैसों से जर्मनी की सरकार हथियार इकट्ठा करके इसराइल को दे रही है, फिर चाहे वो फ्री में दे रहे हो या फिर बेचकर या डोनेट कर, लेकिन इन हथियारों से फिलिस्तीन के बेगुनाह लोग मारे जा रहे हैं.