रजा ग्राफी न्यूज:- मुस्लिम देशों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूएन ने एक बिल को एक्सेप्ट कर लिया है, जिसके बाद यह कानून बन गया है. जिस कानून के मुताबिक किसी भी धार्मिक किताब को यदि जलाया जाएगा या फिर उसका अपमान किया जाएगा. तो यह इंटरनेशनल कानून का उल्लंघन माना जाएगा, जो कि बड़ा जुर्म माना जाएगा.
यूएन में यह बिल पहले तो पेश किया गया जिस पर ज्यादा से ज्यादा देशों ने अपनी सहमति जताई जिसके बाद यह कानून बन गया. अब यदि कोई किसी भी धर्म की किताब को जलाता है या फिर उसका अपमान करता है, तो वह इंटरनेशनल कानून का उल्लंघन होगा और यूएन उस पर खुद एक्शन लेगा।