अमरीकाइजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
यूएन में अमेरिका द्वारा पेश किया गया बिल, गाजा में युद्धविराम को किया नजरअंदाज
रजा ग्राफी न्यूज:- संयुक्त राष्ट्र में रुसी राजदूत ने कहा कि इजराइल पिछले 6 महीने से लगातार गाजा में तबाही मचाए हुए है, लेकिन इन सब के बावजूद अमेरिका पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ता कि गाजा में अब तक कितने लोग मारे जा चुके हैं.
यूएन के अन्दर गाजा को लेकर अमेरिका द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में युद्धविराम की जरुरत को नजर अंदाज किया गया है, अमेरिका द्वारा पेश किया गया यह बिल यदि यूएन में पास हो जाता तो यह गाजा की स्थिति पर वहस बंद कर देगा और इजराइल को वहां जाने की खुली छूट दे देगा