रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल जो जी-20 होना है. उसमें भारत ने सभी देशों की समिति के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी है कि आप अगले साल अध्यक्षता कीजिएगा. अगले साल का सारा काम अब आपके हाथ में है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल ब्राजील जी-20 की अध्यक्षता करेगा. इसका ऐलान होती ही यानी इस पर सभी देशों की सहमती मिलने के बाद अब अगले साल की जिम्मेदारी ब्राजील के हाथ में है. जिम्मेदारी मिलते ही ब्राजील के राष्ट्रपति ने सीधा-सीधा कह दिया है कि अगले साल जब हम जी-20 क़ी अध्यक्षता करेंगे, तब यदि रूस के राष्ट्रपति पुतिन आते हैं, तो उनकी हमारे यहाँ गिरफ़्तारी नहीं की जाएगी.