इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
ब्रिटेन हटा पीछे, अमेरिका की वजह से गाजा पर हो रहे हमले
रजा ग्राफी न्यूज:- ब्रिटिश अखबार का कहना है कि हजारों फिलिस्तीनियों पर क्रूर बमबारी करने की वजह से अब इजरायल अकेला पड़ चुका है. कोई भी देश अब इजरायल के समर्थन में नहीं है सिवाय अमेरिका के.
अखबार का कहना है कि ब्रिटेन जैसा इजराइल का सहयोगी देश भी अब इजराइल से गाजा के लिए लोगों के लिए स्थायी युद्ध विराम की मांग कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पढ़ने के बावजूद इसराइल सिर्फ अमेरिका के समर्थन पर ही गाजा पर लगातार हमने कर रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय नियमों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन कर रहा है. गाजा और फिस्लितिनियों की वर्तमान स्थिति का इजराइल से ज्यादा अमेरिका जिम्मेदार है, जो इजराइल को गाजा के लोगों पर जुल्म ढाने के लिए अंधाधुंध पैसा और हथियार दे रहा है.