रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिटेन की सेना अब यूक्रेन में तैनात होगी, पिछले डेढ़ साल की इस जंग में सिर्फ ब्रिटेन ही एकलौता ऐसा देश निकला जिसने इतना बड़ा कदम उठाया है. मैं आपको पहले भी कहता रहा हूं कि यह जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बल्कि यह धीरे-धीरे तबाही का नाम बनती जा रही है.
ब्रिटेन के डिफेंस मिनिस्टर ने ऐलान किया है कि हम अपने तमाम सीनियर अधिकारियों से और कमांडर्स से बातचीत कर रहे हैं कि बरतानिया यानी यूके की सेना यूक्रेन में तैनात हो बजाय नाटो के अलग-अलग देशों और सीमाओं पर और वहीं तैनात होकर सारा काम करें. हमारे जो सैनिक वहां पर होंगे वही यूक्रेन के सैनिकों को ट्रेनिंग देंगे.
जिससे यह साबित होता है कि यूक्रेन डायरेक्ट जंग करने की तैयारी कर चुका है. यहां पर रसिया की बात बिल्कुल सही साबित हुई है कि हमारी जो डायरेक्ट जंग है, वो अमेरिका और ब्रिटेन से है. इसके बाद ब्रिटेन खुलकर सामने आ गया है और अपने सैनिकों की तैनाती की बात पहली बार ऑफीशियली कह कही है कि वह यूक्रेन में अपनी सेना तैनात करना चाहता है.